अतिक्रमण हटाने के लिए चला बाबा जी का बुलडोजर......



गाजीपुर। जखनिया तहसील अन्तर्गत सभी प्रमुख बाजारों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों पर अतिक्रमण हटाने का कार्य भक्ति जी से चल रहा है। इसी क्रम में आज जखनिया बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जानकारी हो कि रोड के किनारे कब्जा करके दुकान लगाया जाता था, जिससे कारण आए दिन प्रतिदिन रोड जाम हो जाता था। रोड जाम होने के कारण गाड़ियों की लंबी कतारें लग जाती थी और एंबुलेंस में बैठे मरीजों की स्थिति गंभीर हो जाती थी। इससे निजात पाने के लिए आज जखनिया बाजार में जेसीबी द्वारा अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने में जखनिया एसडीएम अनिरुद्ध सिंह, सीओ गौरव कुमार सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस बल और जिला प्रशासन के लोग मौजूद रहे। इस मौके पर एसडीएम ने बताया कि पूरे प्रदेश में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जखनिया क्षेत्र के तमाम सड़कों की पटरियों पर किए गए अवैध कब्जे को हटाया जा रहा है। इससे पहले कब्जेदारों से स्वयं अपना अतिक्रमण हटाने की अपील की गई थी। जिन लोगों ने जिला प्रशासन की चेतावनी को नजरअंदाज किया उनके कब्जे जेसीबी लगाकर हटाए जा रहे हैं। उन्होंने भी कहा कि किसी भी सूरत में सड़क की पटरियों और नालियों पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। फिलहाल प्रशासन की इस कार्यवाही के चलते बाजार क्षेत्र में अफरा तफरी देखने को मिली रही है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD