व्यापारी परसोत्तम चौरसिया के बेटे प्रशांत चौरसिया का सेना में (NDA) राष्ट्रीय रक्षा अकादमी मे चयन।

 


गाजीपुर। जमानिया नगर के सामान्य व्यापारी परसोत्तम चौरसिया के बेटे प्रशांत चौरसिया का सेना में (NDA) राष्ट्रीय रक्षा अकादमी मे चयन हुआ है प्रशांत वचपन से ही सेना मे जाने का मन बना चुका था इसके चलते वह गृह नगर में ही रात-दिन पढ़ाई कर एनडीए की तैयारियों में जुटा रहा। अपने अथक परिश्रम के बल पर प्रशांत ने एनडीए की परीक्षा वर्ष 2018-3 में 165वा रैंक प्राप्त कर चयनित होने के बाद 3वर्ष का प्रक्षियण पुणे के (IMA) इंडियन मिलिट्री एकड़मी को पूर्ण कर अन्तिम 1वर्ष 2021/2022 का संपूर्ण प्रशिक्षण देहरादून में प्राप्त करने पर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी द्वारा प्रशांत को थल सेना की 9वी बटालियन गढ़वाल राइफल में लेफ्टिनेंट पद पर तैनात कर दिए गए। प्रशांत का कहना है कि ईश्वर के आशीर्वाद तथा माता—पिता और दादी के मार्गदर्शन से ही उसे यह पद प्राप्त हुआ। प्रशान्त ने प्राथमिक शिक्षा से इंटरमीडिएट की शिक्षा सेंट मैरिज स्कूल जमानिया से उत्तीर्ण की इसके बाद वह एनडीए की तैयारी वाराणसी से करने में जुट गया और सफलता हाथ लग गई। जमानिया के वरिष्ठ भाजपा नेता व सभासद प्रतिनिधि नारायण दास चौरसिया जो प्रशान्त के रिश्ते में चचेरे भाई भी है उन्होंने माल्यार्पण किया मिष्ठान खिलाया और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुवे कहा की बचपन से ही आपके मेहनत लगन ने यह आभास करा दिया था की एक न एक दिन आप चौरसिया समाज और जमानिया नगर जिला गाजीपुर प्रदेश का मान बढ़ाकर हम सब को गौरवान्वित महसूस कराएंगे जो आज प्रत्यक्ष देख पा रहा हूं।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD