ग़ाज़ीपुर। गहमर रेलवे स्टेशन के समीप आउटर सिग्नल से पहले डाउन लाइन में किसी ट्रेन की चपेट में आने से रविवार की भोर में एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई। प्राप्त सूचना के अनुसार रविवार की सुबह पंडित दीन दयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के गहमर स्टेशन के पूरब पोल संख्या 681/14 और 681/16 के बीच डाउन ट्रैक पर किसी ट्रेन की जद में आने से लगभग 40 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। भोर में करीब चार बजे कबाड़ बिन रही कुछ महिलाओं की नजर रेलवे लाइन के बीच में मृत पड़े व्यक्ति पर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाना शुरु किया। आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए और इसकी जानकारी गहमर स्टेशन को दी गई। स्टेशन की जानकारी मिलते ही जीआरपी दिलदारनगर मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर अगल-बगल के ग्रामीणों से पहचान कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। इस संबंध में जीआरपी इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि आवश्यक कागजी कारवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला मुख्यालय भेंजा जा रहा है। युवक नीले रंग की जिंस एवं आसमानी रंग का फूल बाजू का शर्ट पहने था।