गाजीपुर। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्यूबेल के बाहर सोए अधेड़ की हत्या मामले में पुलिस ने मृतक के भतीजे को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया। शहर कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य ने बताया कि यह हत्या जमीन को लेकर हुई थी। उन्होंने यह भी बताया कि कोतवाली क्षेत्र के गौसपुर बुजुर्ग गांव निवासी विक्रमा यादव की कोई संतान नहीं है। वह अपने हिस्से की जमीन अपने एक भाई के बच्चों को देने का मन बनाए थे, जिससे नाराज दूसरे भाई के बेटे ने वारदात की रात विक्रमा यादव को लोहे की रॉड से पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने आरोपी भतीजे रामजी यादव को स्थानीय बुजुर्गा चट्टी से गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का रॉड बरामद किया गया।