20 वर्षीय युवक का शव खेत में मिला......

 



गाजीपुर: बरेसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह करीब 6:00 बजे ग्राम सभा सागापाली दयाल सिंह के पास सड़क किनारे खाली पड़े खेत में एक अज्ञात 20 वर्षीय युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक के मुंह व नांक से झाग निकल रहा था और बाएं पैर के पंजे के ऊपर एंडी के पास दो जगह सांप के काटने जैसा दो दांत के निशान थे। आसपास के लोगों और ग्राम प्रधान ने इस घटना की जानकारी थाना इंचार्ज बरेसर राजेश बहादुर सिंह को फोन के माध्यम से दिया।शव मिलने की जानकारी मिलने पर तत्काल बरेसर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात युवक के शव की आसपास के लोगों से पहचान कराने की बहुत कोशिश की लेकिन फिर भी कुछ अज्ञात युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई। युवक ने पिंक कलर का पैंट पहन रखा था उपर के बदन पर कोई वस्त्र नहीं था। इसके पश्चात थाना इंचार्ज राजेश बहादुर सिंह ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने युवक के शव फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर शिनाख्त का प्रयास कर रही है। युवक कहां का है ? कौन है ? वहां कैसे पहुंचा ? पुलिस अभी इन सवालों के उलझन मे है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD