तीन शातिर चोर गिरफ्तार.....

 





गाजीपुर-थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 03 शातिर नकबजन अपराधियो को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 03 अदद पीली धातु का टुकड़ा (सोना), 04 जोड़ी पायल सफेद धातु का (चाँदी), 01 अदद मो0साइकिल, 02 अदद तमंचा अवैध व 03 अदद जिन्दा कारतूस नकबजनी/चोरी करनें का उपकरण तथा चोरी का एक लाख ग्यारह हजार पाँच सौ रूपया नकद बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी । पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद गाजीपुर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्या के नेतृत्व में दिनांक 29.06.2022 को अतिरिक्त निरीक्षक अपराध श्री पन्नेलाल यादव थाना कोतवाली गाजीपुर मय हमराह देखभाल क्षेत्र शान्ति व्यवस्था चेकिंग संदिग्ध वाहन में व्यस्त होकर विशेश्वरगंज तिराहे पर मौजूद थे कि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि विशेश्वरगंज ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन के पास मैदान में कुछ लोग चोरी करनें हेतु एकत्र होकर योजना बना रहे हैं। उनके पास अवैध असलहे भी हैं यदि शीघ्रता किया जाए तो पकड़े जा सकते हैं । सूचना पर विश्वास करके समस्त पुलिस बल को अवगत कराते हुए मुखबिर को साथ लेकर विशेश्वरगंज ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन के पास पहुँचे कि मैदान में बैठे हुए व्यक्तियों की ओर जैसे ही सभी लोग आगे बढ़े तो बैठे हुए छः व्यक्ति भागनें लगे, करीब 20-25 कदम की दूरी पर जाते-जाते दौड़ाकर तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया गया । पकड़े गये अभि0गण व फरार अभि0गण का एक संगठित गिरोह है जो शहर के बन्द मकानों व ट्रेनों में चोरी करते हैं । चोरी किये गये सारे गहने सर्राफा व्यवसायी कृष्णानन्द उर्फ कृष्णा वर्मा को देते थे । पकड़े गये व्यक्तियों का नाम क्रमशः (1) छोटू बिन्द पुत्र विन्ध्याचल बिन्द निवासी ग्राम मिश्रौलिया थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर (2) सागर बिन्द पुत्र डुग्गुर बिन्द निवासी ग्राम मिश्रौलिया थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर (3) कृष्णानन्द उर्फ कृष्णा पुत्र हीरा लाल निवासी नवाबगंज थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर है, जिनके पास थाना कोतवाली, गाजीपुर के विभिन्न मुकदमें क्रमशः मु0अ0सं0 199/22 धारा 380 भादवि, 200/22 धारा 380 भादवि, 218/22 धारा 380 भादवि, 256/22 धारा 380 भादवि, 287/22 धारा 380 भादवि, 259/22 धारा 380 भादवि, 323/22 धारा 380 भादवि, 328/22 धारा 380 भादवि, 332/22 धारा 380 भादवि, 245/22 धारा 380 भादवि में चोरी गयी 03 अदद पीली धातु का टुकड़ा (सोना), 04 जोड़ी पायल सफेद धातु का (चाँदी), 01 अदद मो0साइकिल, 02 अदद तमंचा, 03 अदद जिन्दा कारतूस, नकबजनी/चोरी करनें का उपकरण तथा चोरी का एक लाख ग्यारह हजार पाँच सौ रूपया नकद बरामद हुआ ।


गिरफ्तारी करने वाले पुलिस अधि0/कर्म0गण का नाम


अतिरिक्त निरीक्षक अपराध पन्नेलाल यादव थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर ।


उ0नि0 रामाश्रय राय चौकी प्रभारी रजागंज, थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर ।


उ0नि0 श्री अमित पाण्डेय चौकी प्रभारी गोरा बाजार, थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर ।


श्री अरुण कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी विशेस्वरगंज, थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर ।


उ0नि0 श्री सुनील कुमार शर्मा, थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर ।


उ0नि0 श्री फूलचन्द्र पाण्डेय थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर ।


उ0नि0 श्री संतोष कुमार राय चौकी प्रभारी रजदेपुर, थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर ।


हे0का0 राम प्रवेश यादव थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर ।


हे0का0 रामप्रताप सिंह थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर ।


का0 शैलेन्द्र यादव थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर ।


का0 कृष्ण मुरारी मल्ल थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर ।


का0 हरेन्द्र यादव थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर ।


का0 आशुतोष सिंह थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर ।


का0 लालू प्रसाद थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर ।


का0 रोहित कुमार थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर ।


का0 दुर्गा यादव थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर ।


का0 अरूण यादव थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर शामिल रहे।



Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD