गाजीपुर। शहर के विभिन्न तिराहों चौराहों पर यातायात पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 123 लोगों का चालान किया गया। वहीं चारपहिया वाहनों से काली फिल्म उतारी गई। गुरुवार को यातायात प्रभारी सुशील मिश्रा ने नगर के लंका, विशेश्वरगंज, कचहरी, गाजीपुर घाट आदि जगहों पर बिना हेलमेट के बाइक चलाने, बाइक पर तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट लगाए चारपहिया वाहन चलाने और काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई किया। 123 वाहनों का चालान करने के साथ ही चार हजार जुर्माना काट दिया गया। 10 चारपहिया वाहनों से काली फिल्म भी उतारी गई।