ग़ाज़ीपुर: सादात थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरहपार भोजूराय में सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत से भगदड़ मच गया। मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है तो ससुराल वालों ने विवाहिता द्वारा खुदकुशी करने की बात कही। जानकारी मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर थाने के बाद पंचायतनामा की कार्रवाई करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतका के पिता ने पति और सास के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।सादात थाना क्षेत्र के बसहीं मखदुमपुर निवासिनी पूजा विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष की बरहपार भोजूराय निवासी विकास विश्वकर्मा के साथ 28 जून 2020 को शादी हुई थी। मायकेवालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर पूजा का उत्पीड़न किया जाता था। दहेज को लेकर ही ससुरालियों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दिया और अब इसे फांसी लगाकर खुदखुशी करने का रूप दे रहे हैं। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को मृतका का शव नीचे पड़ा मिला, जिसे कब्जे में लेकर पुलिस थाने आने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। एसओ प्रवीण यादव ने बताया कि मृतका के पिता अरविन्द विश्वकर्मा ने तहरीर देकर पति विकास तथा सास आरती विश्वकर्मा के खिलाफ दहेज हत्या का केस पंजीकृत कराया है।