ये कैसा योग शिविर का आयोजन......

 


मरदह गाज़ीपुर–मरदह ब्लाक मुख्यालय के प्रांगण में पंडित दीनदयाल उपाध्याय योगा संस्थान के द्वारा 15 दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया है।जिसमे योग से संबंधित जानकारियां और 2 घंटे योग कराया जा रहा है। वही राज्यस्तरीय योग शिक्षक कुलदीप गोस्वामी ने बताया कि

योग को अन्तर्राष्ट्रीय मानक पर सम्मानित रुप से स्थापित करने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सफल भूमिका अति सराहनीय है। जिनके प्रबल प्रयास से 21 जून 2014 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने कि परम्परा की शुरुआत हुई।

 क्रियात्मक एवं सैद्धांतिक रूप से योग क्रिया कराते हुए निरोग रहने के लिए योग को महत्वपूर्ण है। योग करने से हमारे शरीर को अनेकों लाभ मिलते है बीमारियो को दूर करने की एक दवा है योग।योग शिविर में रोजाना लगभग 50से 60 युवा वर्ग , पुरूष महिला एक नारे के साथ योग कर रहे है।

करे योग रहे निरोग

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD