रिपोर्ट-अमित उपाध्याय
गाजीपुर।करंडा द्वितीय जिला पंचायत के खाली सीट पर आज नामांकन के अंतिम दिन निर्दल प्रत्याशी अजीत कुमार ने नामांकन किया।
आपको बताते चलें कि अजीत कुमार काफी समय से क्षेत्र में जनता के बीच और लोगों के सुख-दुख में शामिल होते हैं।
इस मौके पर विक्की राय पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष , पियूष राय , विपीन राय, ग्राम प्रधान चाडीपुर प्रदीप राय , मुकेश चौधरी , शिवम राय, शिबू राय , शिवप्रसाद सिंह , गब्बर सिंह, गुडडु सिंह BDC , पवन राय, अमित राय , श्रवण कुमार पासवान, गुडडु यादव, पिंकू यादव, शिव जी यादव, राज किशोर , सत्येन्द्र कुमार, विनीत कुमार, नीरज कुमार, अविनाश कुमार, विपीन कुमार, लक्ष्मण भारती BDC, विनीत पाल , विशाल सिंह, धनंजय सिंह, प्रिंस सिंह, लाला पासवान, राजू सोनकर, बंटी पांडेय, आकाश पांडेय, किशुनदेव चौधरी आदि लोग मौजूद थे।