रिपोर्ट-अमित उपाध्याय
अपने और परिजनों पर हो रही पुलिस कार्यवाही पर बोले अफजाल
मेरे लिए ये पुरस्कार है-अफजाल अंसारी
40-45 साल जिस पथ पर चला,उसी का ये पुरस्कार है-अफजाल
आज के दौर में उस पथ पर चलने वालोंको यही पुरस्कार मिलेगा-अफजाल
गुजरात और यूपी मॉडल पर बोले अफजाल अंसारी
किसी भी मॉडल का निर्धारण उसके नाम से नही होता है-अफजाल
किसी भी मॉडल का निर्धारण उसके काम से होता है-अफजाल
कोई भी मॉडल तभी सफल है,जब पब्लिक को राहत मिले-अफजाल
देश मे नौजवानों में रोजगार को लेकर निराशा है-अफजाल
बाजारों में दुकानें खुली हैं,लेकिन रौनक नही है-अफजाल
लोगों की जेब मे पैसे नही हैं,हर तरफ हाय हाय मची है-अफजाल
मॉडल तो लुलु मॉडल भी है-अफजाल अंसारी
मॉडल वही है ही जनता का सूट करे-अफजाल अंसारी।
एंकर-खबर ग़ाज़ीपुर से है।जहाँ बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी ने बयान दिया है।अफजाल अंसारी ने अपने और परिजनों पर हो रही पुलिस कार्यवाही पर प्रतिक्रिया देते हुए कहाकि ये मेरे लिए ये पुरस्कार है।उन्होंने कहाकि 40-45 साल जिस पथ पर चला,उसी का ये पुरस्कार है।उन्होंने कहाकि आज के दौर में उस पथ पर चलने वालों को यही पुरस्कार मिलेगा।मीडिया के सवालों का जवाब देते हुये गुजरात और यूपी मॉडल पर भी अफजाल बोले।उन्होंने कहाकि किसी भी मॉडल का निर्धारण उसके नाम से नही होता है।किसी भी मॉडल का निर्धारण उसके काम से होता है।उन्होंने कहाकि कोई भी मॉडल तभी सफल है,जब पब्लिक को राहत मिले।उन्होंने कहाकि देश मे नौजवानों में रोजगार को लेकर निराशा है।बाजारों में दुकानें खुली हैं,लेकिन रौनक नही है।लोगों की जेब मे पैसे नही हैं,हर तरफ हाय हाय मची है।उन्होंने तंज कसते हुए कहाकि मॉडल तो लुलु मॉडल भी है।मॉडल वही है ही जनता का सूट करे।
बाईट-अफजाल अंसारी,सांसद ग़ाज़ीपुर।