(सुहवल)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत एक गाँव में आज गुरूवार की सुबह पिता-पुत्री के रिश्ते को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है,पिता ने अपनी ही सोलह साल की पुत्री के साथ ही अश्लील हरकते करने लगा,पिता के इस कृत्य की जानकारी पुत्री ने पुलिस को दी। वहीं पकडे जाने के डर से पिता पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गया। इधर पिडित पुत्री के द्वारा दिए गये तहरीर के आधार पर पुलिस ने छेडखानी ,पास्को एक्ट आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामलें की छानबीन शुरू करने के साथ ही आरोपी पिता की तलाश में जुट ग ई। पुलिस को दिए गये अपने लिखित शिकायती पत्र में पुत्री ने पिता पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि ,मुझे कोई समान देने के की बात कह कमरे में बुलाया, जब वह गई तो चारों तरफ देखा तो पिता नहीं दिखे,इसी दौरान पिछे से वह अचानक मुझे पकड कर मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगे। पिडित पुत्री ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब उसने अपने पिता को जोर से डाटा और छोडने की गुहार लगाई तो ,उन्होंने कहा चुप हो जा ,यहाँ कोई आने वाला नहीं है,उसने बताया कि पिता की हरकतें व उनकी गलत मंशा को भाप तेजी से शोर लगाई तो अगल बगल के लोग मौके पर पहुंच गये,वहीं उसके पिता भीड का फायदा उठा मौके से फरार हो गया। पुलिस को पिडिता ने बताया कि उसके पिता इसके पहले भी कई बार ऐसी हरकते कर चुके है ,मगर वह लोकलाज के चलते डरी सहमी रही,उसने बताया कि उसका मूल घर रेवतीपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव में है ,परिवार की माली हालत ठीक न होने के कारण अपने गाँव से पांच वर्ष पूर्व यहाँ आकर रहते है ,उसने बताया कि पिता स्वयं की एक दुकान चलाते है। प्रभारी निरीक्षक तारावती ने बताया कि किशोरी के तहरीर के आधार पर उसके पिता के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।