नौ परिवारों को समझा बुझाकर हुई विदाई

 






गाजीपुर।परिवार परामर्श केंद्र गाजीपुर द्वारा पुलिस लाइन गाजीपुर के सभागार में पुलिस अधीक्षक गाजीपुर रोहन प्रमोद बोत्रे के कुशल निर्देशन में कुल सोलह परिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए।

इनमें नीतू यादव पत्नी मुलायम यादव निवासी किशोहरी थाना नंदगंज गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उस का पति शराब पीकर हमेशा मारपीट करता है तथा असामाजिक तत्वों को घर में बैठाए रहता है। इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई। नेहा विश्वकर्मा पत्नी आनंद विश्वकर्मा निवासी जगदीशपुर थाना जंगीपुर गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके ससुर हमेशा उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं इसमें पति भी सहयोग करते हैं। इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई। तनु भारती पत्नी शेषनाथ निवासी इमलिया थाना नंदगंज गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके पति हमेशा उसे उपेक्षित करते रहते हैं। इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई। नरगिस बेगम पत्नी इसरार खान निवासी रूई मंडी थाना कोतवाली सदर गाजीपुर की शिकायत थी कि कि उसके पति मायके में जब वह फोन पर बात करती है तो तब वह मारने पीटने लगते हैं । इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई। पूजा राजभर पत्नी ब्रह्मानंद राजभर निवासी बद्दोपुर थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति हमेशा दूरी बनाए रहते हैं इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई। मीरा देवी पत्नी बबलू राम निवासी अटवा फतेहपुर थाना नोनहरा गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके ससुराल पक्ष के लोग उसके मायके से कृषि योग्य भूमि की मांग करते रहते हैं इस पर पति एवं ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई। संतोष देवी पत्नी लाल बहादुर निवासी गौरहठ थाना खानपुर गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति मायके वालों से मोटरसाइकिल की मांग करते रहते हैं इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई। कुशलता के बाद दो परिवारिक विवाद बंद कर दिए गए हैं शेष प्रकरण के निस्तारण हेतु अगली तिथि 14-08-2022 निर्धारित की गई है। उन सभी प्रकरण के निस्तारण में विक्रमादित्य मिश्रा, शिव शंकर तिवारी, सरदार दर्शन सिंह, वीरेंद्र एवं सरिता गुप्ता व मुख्य महिला आरक्षी अनीता सिंह, आरक्षी आलेश, महिला होमगार्ड उर्मिला गिरी आदि लोग प्रमुख थे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD