श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर के कुशल निर्देशो मे जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल निर्देशन में मै SSI राजीव कुमार त्रिपाठी मय हमराह कान्स0 राजू यादव के रवाना सुदा रो0आ0 दिरोजा से रवाना होकर रात्रि गस्त व देखभाल क्षेत्र के रवाना होकर सलेमपुर मोड़ पर मौजूद था कि PRV 3181 के कर्मचारी का0 जितेन्द्र गुप्ता व चालक HG राजेश यादव भी आ गये कि हम सभी लोग बालापुर मोड़ पर आकर चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन की जा रही थी कि तभी मलिकपुरा जाने वाली गली से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया कि हम पुलिस वालों को देखकर छिपने लगा कि शंका होने पर हम पुलिस वाले रोके तो वह व्यक्ति भागने लगा कि हम पुलिस वाले कुछ दूर दौड़ाकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुये घेर घार कर पकड लिये तथा पकड़े गये व्यक्ति से भागने का कारण पूछते हुये नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम रिजवान खान S/O अनवार खान निवासी जीरा बस्ती PS कोतवाली शहर जनपद बलिया उम्र 22 वर्ष तथा जामातलाशी मे व्यक्ति के पास से 33 ग्राम नाजायज हिरोईन बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 201/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–* रिजवान खान S/O अनवार खान निवासी जीरा बस्ती PS कोतवाली शहर जनपद बलिया उम्र 22 वर्ष
*बरामदगी का विवरण* – अभियुक्त के पास से 33 ग्राम नाजायज हिरोईन का बरामद होना ।
*आपराधिक इतिहास–*
1. मु0अ0सं0 127/2020 धारा 380,454 आईपीसी
2. मु0अ0सं0 129/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
3. मु0अ0सं0 48/2020 धारा 2,3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप
4. मु0अ0सं0 201/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
*गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम -*
1.व0उ0नि0 राजीव कुमार त्रिपाठी थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर ।
2. का0 राजू यादव थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर।
3. पीआरवी 3181 के का0 जितेन्द्र गुप्ता थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर।