बड़े भाई ने छोटे भाई का किया कत्ल!

 




(नोनहरा)गाजीपुर। मामूली विवाद में स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत नशे में धुत बड़े भाई ने चाकू से गोदकर छोटे भाई की हत्या कर दी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस फरार हत्यारोपी भाई की तलाश में दबिश दे रही है। 

जानकारी के मुताबिक नोनहरा गांव निवासी रिआजुल कुरैशी (26) और जियाउल कुरैशी सगे भाई हैं। बड़ा भाई जियाउल अक्सर शराब पीता था। बृहस्पतिवार की देर शाम सात बजे नशे में धूत होकर वह आया और पड़ोस की एक महिला को गाली देने लगा। इससे लोगों की भीड़ जमा हो गई। तभी घर के अंदर से निकले भाई ने गाली देने से मना किया तो वह उससे भी भिड़ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग-अलग कर दिया, लेकिन जियाउल इसको लेकर गुस्सा गया। कुछ देर बाद वह कहीं से चाकू लेकर आया और अपने छोटे भाई से मारपीट करने लगा। इसी दौरान चाकू से रिआजुल के पैर व सिर में कई वार कर दिए इससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। चीख-पुकार सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चाकू से वार कर जियाउल मौके से फरार हो गया। हत्यारोपी भाई की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। रिआजुल का एक वर्ष का एक बच्चा भी है। उसकी पत्नी रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी। 

इस बाबत एसओ नोनहरा प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि हत्यारोपी की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD