गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोचाईन गांव में बीती रात़ जमीनी विवाद को लेकर बड़े पुत्र ने धारदार हथियार से गला रेतकर अपने बृद्ध पिता रामकरन यादव उम्र 85 बर्ष की हत्या कर दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फाइल गई है। यह घटना रात 9:30 बजे की बताई जाती है । जानकारी मिलने आधार पर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । जानकारी मिलते ही रात्रि में ही पुलिस अधिक्षक गा़मीण आर डी चौरसिया मौके पर पहुंचकर तथा घटना के बावत परिजनों एवं ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली।बताया जाता है कि लोचाईन गांव निवासी मृतक रामकरण यादव उम्र लगभग 85 के दो पुत्र श्रीकांत एवं मंजीत यादव है। वर्तमान में मृतक अपने छोटे पुत्र मंजीत के साथ रह रहा था। जिससे उसके बड़े भाई का जमीन को लेकर काफी दिन से विवाद चल रहा था। इस घटना के संबंन्ध में बताया जाता है गांव निवासी रामकरण यादव अपने डेरे पर रात्रि में मौजूद थे। उसके दो पुत्र श्रीकांत यादव एवं छोटा पुत्र जितन यादव के बीच जमीन के बंटवारे का विवाद चल रहा था ।बीती रात लगभग 9:30 बजे पिता को डेरे पर छोड़कर गांव में उनके लिए खाना लाने गया। जब उसका पुत्र मंजीत यादव खाना लेकर डेरे पर पहुंचा तो देखा की बड़े पिता श्रीकांत और उनका पुत्र जयशंकर उसको देखकर भागने लगे। जब वह डेरे पर पहुंचा तो मौके पर देखा कि उसके बाबा की खून से लथपथ लाश पडी़ है।इस घटना की जानकारी उसने परिजनों एवं गा़मीणों को दिया। जानकारी होती ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे । इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पहुंचे थानाध्यक्ष वागिश विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष वागिश विक्रम सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतक के छोटे पुत्र मंजीत यादव की तहरीर पर उसके ही परिवार पिता पुत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने गांव के आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को उठाकर थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है। नामजद आरोपितों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिए जाएगा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।
पिता की हत्या पुत्र पर हुआ मुकदमा दर्ज.....
रविदेव गिरि पत्रकार
0
Tags
Breaking news