(सदात) गाजीपुर। कुछ दिन पहले तीन बजे बीआरसी सदात पर जब मीडिया की टीम पहुंची तो खंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार पाण्डेय की कुर्सी खाली मिली लेकिन आश्चर्य कि बात तो तब हुआ जब खंड शिक्षा अधिकारी से अलग-अलग नंबरो से संपर्क करने की कोशिश की गई तो दोनों से उत्तर अलग-अलग मिला।
आपको बताते चलें कि दो बजे के बाद एक बीईओ को अपने आफिस में उपस्थित होना चाहिए लेकिन सदात ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी तीन बजे भी बीआरसी से नदारद मिलते हैं।
सवाल तो यह उठता है कि जब खंड शिक्षा अधिकारी ही अनुपस्थित रहते है तो वह शिक्षा का स्तर का स्तर किस तरह सुधारेगे।
खंड शिक्षा अधिकारी सदात मनीष कुमार पाण्डेय से स्पष्टीकरण मांगा गया है, स्पष्टीकरण के आधार पर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी-हेमंत राव (बीएसए गाजीपुर)