गाजीपुर। खानपुर क्षेत्र के अंतर्गत बैरहिया निवासी ओमकुमार बिंद उम्र 20 वर्ष पुत्र शिवकुमार बिंद की रविवार को किसी विषैले जंतु के काटने से मौत हो गयी। शिवकुमार बिंद खानपुर बाजार में कोऑपरेटिव भवन के पीछे स्टेशन रोड पर मछली बेचने का काम करते है। रविवार की सुबह ओमकुमार सीमेंटेड हौद में रखे मछलियों को चारा डालने गया था। उसी समय पैरों में कुछ चुभन महसूस किया। दिन में बारह बजे के करीब शरीर के अन्य भाग नीला और चेहरा पिला पड़ते देख घरवालों ने ओमकुमार को सैदपुर स्थित सामुदायिक केंद्र लेकर आये जहां डॉक्टरों के प्राथमिक उपचार के बाद उसे लेकर आजमगढ़ चले गए। इलाज के दौरान ओमकुमार की मौत हो गई। बेटे के मौत की सूचना मिलते ही मां चंदा देवी दहाड़े मार रोने लगी। ओमकुमार पढ़ाई के साथ मछली विक्रेता पिता के साथ कारोबार में हाथ बटाता था। दो भाई और चार बहनों में ओमकुमार सबसे छोटा बेटा था।