आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर मे बहुत ही भव्य कार्यक्रम के साथ मना स्वतंत्रता दिवस

 


गाजीपुर--आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 15अगस्त के दिन आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर के प्रागण मे छात्र-छात्राओं द्बारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत, भाषण एवं नाटक कविता द्वारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद किया तथा उपस्थित लोगो का मनमोह लिया।कक्षा10की छात्रा अलफिया स्नेहा,अर्चना,उमरा,ने सरस्वती बदना ने कार्यक्रम की शुरूआत किया।कक्षा 6की छात्राएं सिद्रा, अशूं, असिकां निधि डीम्पल,कशीश,अर्चना ने अतिथियों के सम्मान मे स्वागत गीतप्रस्तुत किया। कक्षा प्रथम की छात्राए आस्था सिंह,आस्था यादव,सुहानी,प्रतीक्षा,अनीसा,निक्की,अंशिका,आरूषी,रूही,खुशी,अर्पिता,शिवानी,सध्या,आदि छात्राओ ने गाने के बोल 'हम बच्चे है हिन्दूस्तान के देश भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो का मन मोह लिया।




सिनियर गर्ल्स सालिनी नन्दनी,ज्योति,रागिनी,प्रियाशि,गाने का बोल 'वो देश मेरे तेरे शान पर सदके के ग्रुप डास प्रस्तुतकर मन मोह लिया।कक्षा6वीं की छात्रा गायेत्री सिंह फिल्म प्राउड इडियन आर्मी जंग के मैदान मे कदे न हारदे,की बोल पर आर्मी के जवानो की हौशला आफजाई की जिसका सभी लोगो ने खुब प्रसंशा की।कार्यक्रम की शुरुआत विद्मालय के संरक्षक पूर्व प्रधाध्यपक श्री परमहंस सिंह ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात भारत मां के चित्र पर दीपप्रज्वलन तथा पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम के समापन के बाद छात्र-छात्राओ मे मिष्ठान वितरण किया गया।तथा अंत मे विद्मालय के कोआर्डिनेटर दिनेश सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।इस दौरान स्कूल के संस्थापक भीष्मदेव सिंह,प्रबंधक यशवन्त सिंह,सुमन सिंह कुशबाहा,जेबा साहिन,करिश्मा सिंह,पूजा उपाध्याय,नाहिदा,अनामिका,अम्बिका,रेनू,श्वेता,पूनम,सपना,जयप्रकाश,रविन्द्र,दीपक,मनोज,हृदयनारायण,हरियोम,रजत,अमरेन्द्र,विश्वजीत,अंजलेश,अभिषेक तिवारी,रामबदन,सुरज,सहित विद्मालय के समस्त शिक्षकगण शिक्षिकाए तथा कर्मचारीगण मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन साध्वी सिंह व स्नेहा कुशबाहा ने किया।



Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT