फर्जी फिंगर से पैसा निकालने वाला शातिर अभियुक्त को पुलिस ने धर दबोचा




गाजीपुर: पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर द्वारा साइबर अपराध मादक पदार्थो की तस्करी,वाछिंत/इनामिया अपराधियो, चोरो/लुटेरो आदि के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के कुशल निर्देशन मे थाना बरेसर जनपद गाजीपुर पर पंजीकृत मु0अ0स0 109/22 धारा 419,420,467,468,471,120 बी भादवि व 66(C),66(D) IT ACT से सम्बन्धित घटना दिनांक 09.08.2022 को गुड़िया देवी पत्नी रामआशीष कुशवाहा निवासी ग्राम बसंतपुर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर के अंगुठे का फर्जी तरीके से फिंगर प्रिंट (क्लोन) बनाकर खाते से ग्राहक सेवा केन्द्र लखनौली से निकाले गये 25000/- रुपये से सम्बन्धित अभियुक्त 1- अजीत कुमार पुत्र मोतीराम निवासी ग्राम अख्तियारपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर ग्राम अख्तियारपुर के पहले पुलिया से समय 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त अजीत कुमार उपरोक्त के निशानदेही पर अंगुठे का फर्जी तरीके से फिंगर प्रिंट (क्लोन) बनाने वाले मो0 इफ्तेखार उर्फ राजू पुत्र स्व0 इसरार खान मोहल्ला मीर असरफ अली थाना सदर कोतवाली जनपद गाजीपुर को इसके दुकान विशेश्वरगंज थाना कोतवाली से समय करीब 13.40 बजे गिरफ्तार किया व अभियुक्त मो0 इफ्तेखार उर्फ राजू के दुकान से अंगुठे का फर्जी तरीके से फिंगर प्रिंट (क्लोन बनाने वाले उपकरण क्रमश:एक अदद सी0पी0यू0, दो अदद की बोर्ड, एक अदद माउस, एक अदद माँनिटर केबिल व एक अदद पावर केबिल, एक अदद वटर पेपर, एक अदद प्रिंटर, एक अदद कैची, सेलो पारदर्शी टेप,फोम टेप, एक अदद फोटो पालीमर, एक अदद फाइनल फिगंर प्रिंट मशीन मय लीड के, एक अदद एक्टेशन बोर्ड, दो अदद क्म्प्यूटर पावर केबिल, एक अदद साबुनदानी, दो प्लास्टिक के बोतल में तरल द्रव्य की बरामदगी की गयी गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुध्द विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार करने वाली टीम निरीक्षक श्री रामबहादुर चौधरी थाना मुहम्मदाबाद, उ0नि0 अनिल कुमार मिश्रा थाना बरेसर, उ0नि0 गजेन्द्र राय बरेसर थाना बरेसर, का0 अतुल कुमार थाना बरेसर शामिल रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD