गाजीपुर। विधायक अब्बास अंसारी के पैतृक आवास युसुफपुर मुहम्मदाबाद पर शनिवार को लखनऊ पुलिस ने 82 की कार्रवाई कर नोटिस चस्पा किया। लखनऊ पुलिस ने आज युसुफपुर के दर्जी मुहल्ला में स्थित विधायक अब्बास अंसारी के पैतृक आवास पर 82 की मुनादी करते हुए बताया कि सीजेएम कोर्ट लखनऊ ने अब्बास अंसारी को एक महीने की मोहलत दी है अगर 26 सितंबर तक कोर्ट में हाजिर नही होंगे तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई होगी। मुनादी के बाद पुलिस ने उनके आवास पर कोर्ट का नोटिस चिपका दिया।