तीन शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चौबीस हजार रुपए हुए बरामद



गाजीपुर। बरेसर थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने बुधवार की रात साइबर क्राइम से जुड़े तीन लोगों को चकाजम पुलिया के पास से बाइक सहित गिरफ्तार किया। पुलिस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने अभियुक्तों को मीडिया से मुखातिब कराया। उन्होंने बतााया कि इनके पास फर्जी तरीके से निकाला गया हजारों नकदी भी बरामद किया गया। मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

पुलिस कप्तान ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में नोनहरा थाना क्षेत्र के चटाईपारा निवासी राजकुमार उर्फ राजा, इसी थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर निवासी धर्मेंद्र राजभर उर्फ राजू और ग्राहक सेवा केंद्र अरखपुर के संचालक रंजीत यादव शामिल है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि इन लोगो द्वारा उक्त ग्राहक सेवा केंद्र पर पैसा निकालते समय गांव-देहात की महिलाओ अथवा कम-पढ़े लिखे लोगों का अधार नंबर चोरी कर एवं उनके फिगंर प्रिंट का स्क्रीन शाँट लेकर फर्जी तरीके से इलेक्ट्रानिक संसाधनो के माध्यम से रबर का फिंगर प्रिंट बनवाकर उसका प्रयोग करते हुए ठगी का शिकार करते हुए लोगों के खाते से पैसे निकाल लेते थे। इनके पास से जंगीपुर थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव निवासी गुड़िया देवी के खाते से ग्राहक सेवा केंद्र लखनौली से निकाले गए 25 हजार में 24 हजार रुपया बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि मुख्य अभियुक्त अख्तियारपुर गांव निवासी अजीत कुमार घटना के बाद से ही फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। वह भी जल्द पुलिस के फंदे में होगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में बरेसर थाना के उपनिरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक गजेन्द्र राय, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल दिवाकर सिंह, कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल पुष्पराज, कांस्टेबल प्रेमनरायण, कांस्टेबल अनिल कुमार और साइबर टीम के उपनिरीक्षक वैभव मिश्र, कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल विकास श्रीवास्तव और कांस्टेबल शिव प्रकाश शामिल थे।


Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD