गोईठा निकालने के दौरान सर्प के काटने से युवती की हुई दर्दनाक मौत

 




गाजीपुर। सैदपुर थाना क्षेत्र के पण्डापुर तरांव ग्राम मे शुक्रवार को सुबह 6 बजे घर मे गोइठा निकालते सर्प काट लेने से वन्दना कुशवाहा उम्र 20 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतका रामराज कुशवाहा की पुत्री थी जो प्रतापगढ मे पालटेक्निक की छात्रा थी प्राप्त सूचना के अनुसार मृतका छुट्टी मे घर आयी थी। खाना बनाने के लिए घर से गोइठा निकाल रही थी इसी बीच सर्प ने काट लिया इलाज के लिए बेलासी हास्पीटल ले जाया गया जहां हालत मे सुधार न होने पर सदर हास्पीटल मे भर्ती कराया गया तत्पश्चात परिवार वालो ने अमवा के सती माई ले गये।रास्ते मे दम तोङ दिया।सायंकाल चकेरी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।वंदना की मॊत से मां पावित्री देवी सहित परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल हॆ।अपने दो भाइयों म सबसे छोटी थी जो मेधावी छात्रा थी।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD