गाजीपुर। रविवार को भोर में करीब 3 बजे डायल 112 पर सूचना मिली की थाना दुल्लहपुर क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति आशीष चौहान पुत्र राम केवल चौहान उम्र 27 वर्ष निवासी मोलनापुर थाना दुल्लहपुर को अज्ञात बदमाशों द्वारा धारदार हथियार से कमरे में घुसकर वार किए जिससे उसको गंभीर चोटे आयी, तत्पश्चात उसे जिला अस्पताल हेतु जरिए एंबुलेंस से भिजवाया गया जहां सुबह 5 बजे के करीब डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे गाजीपुर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरांत मृतक के भाई अरविंद चौहान उम्र 24 वर्ष द्वारा प्राप्त तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।