अगस्त क्रांति के दिन से चली पदयात्रा आज बिरनो पहुंची

 



गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता अभिषेक यादव के नेतृत्व में नौ अगस्त क्रांति दिवस के दिन से सरजू पाण्डेय पार्क से चलकर गाजीपुर के सभी विकास खण्डों एवं तहसीलों से गुजरते हुए आज ग्यारहवें दिन नसीरपुर से चलकर बिरनो पहुंची है, पूर्व छात्र नेता व जिला पंचायत प्रत्याशी पीयूष विक्रम यादव के नेतृत्व में नसीरपुर से बिरनो यात्रा निकली पीयूष विक्रम ने बताया कि  इस पदयात्रा का उद्देश्य यह है कि ये प्रदेश और देश कि तानाशाह सरकार किसानों नौजवानों छात्र गरीब महिलाओं का उत्पीड़न किया है इस सरकार को आने वाले लोकसभा चुनाव में उखाड़ फेंकना है हम सभी को संविधान कि लड़ाई लड़नी है देश बचाना है  यात्रा में उपस्थित छात्र नेता डा विकास यादव, विकास पाण्डेय, अविनाश विद्यार्थी, रजनीश साहनी, पूर्व जिला पंचायत कमलेश यादव,योगेश महराज,शुभम यादव,दीपक यादव,मटरु पहलवान,और सैकड़ों समाजवादी साथी उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD