(नगसर)गाजीपुर। थाना क्षेत्र अन्तर्गत गगरन और सरहुला के बीच में दिलदारनगर मार्ग पर अचानक स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गई,जिसके कारण अफरा-तफरी मच गई,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगसर थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस में से छात्रों को बाहर निकाला।यह तो संयोग रहा कि सवार सभी स्कूली छात्र व चालक पूरी तरह से सुरक्षित रहे । इसके बाद पुलिस ने दूसरे वाहन से छात्रों को उनके घरों को वापस भेंजा ,तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।पुलिस के अनुसार दिलदारनगर स्थित रैनबो इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल से छुट्टी होने पर सरहुलां निवासी चालक रामजी पासवान ने स्कूल की एक बजे छुट्टी होने पर 38 छात्रों को स्कूली बस से लेकर उन्हें नगसर छोडने के लिए चला । अभी वह सरहुलां से आगे ही बढा था कि अचानक स्कूली बस अनियंत्रित होने लगी यह देख चालक और सवार छात्र घबराने लगे,चालक स्कूली बस को नियंत्रित करने कोशिश में लगा,मगर उसे सफलता नहीं मिल सकी इसी दौरान बस अचानक अनियंत्रित होकर सडक के बगल में पलट गई ।
अनियंत्रित होकर पलट गई स्कूली बच्चों से भरी बस
रविदेव गिरि पत्रकार
0
Tags
Breaking news