ग्राम सभा देवली चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान करते हैं आवासों में वसूली वीडियो वायरल मनरेगा में लूटपाट




ग़ाज़ीपुर का कासिमाबाद से है जहां कासिमाबाद ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा देवली भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया जहां ग्राम प्रधान ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों से 20 20 हजार रुपए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों से ले लिए वही लाभार्थियों ने बताया कि जब हम लोगों ने पैसा देने से मना किया ग्राम प्रधान ने धमकाया इस बार पैसे नहीं दोगे तो आगे वाली किस्त नहीं प्रधान श्रीकांत चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो आवास लाभार्थियों को आवंटित हुआ था उसमें प्रधान और सचिव में खुलेआम 20 -20 हजार रुपए की वसूली की और जो कि वर्तमान प्रधान हैं उन्हीं की पत्नी प्रधान रही उस कार्यकाल में बने लोहिया आवासों में प्रधान ने हर आवासों से वसूला खुलेआम ₹70000 ले लिए इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी भीमराव प्रसाद कासिमाबाद से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जांच कर के जल्द ही आगे कि कार्रवाई कि जाऐगी

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD