गरीबों को न्याय दिलाने के लिए एक बार फिर जुटे नेता अरूण सिंह





गाजीपुर। हमेशा मजबूर और बेसहारों के लिए ढाल बनकर खड़े रहने वाले अरुण सिंह एक बार फिर अपनी नई पाली की शुरुआत बेसहारों की सहायता से शुरु कर जनपद के जनप्रतिनिधियों को आईना दिखाया है। अरुण सिंह ने कुर्था में पवन प्रजापति की पत्‍नी किरण प्रजापति की हुई दिनदहाड़े हत्‍या पर दुख प्रकट करते हुए घटना स्‍थल पर पहुंचे और बताया कि वहां का दृश्‍य देखकर मेरा मन बहुत द्रवित हुआ है। पति सेना में रहकर देश की सेवा कर रहा है और पत्‍नी बच्‍चों की सुरक्षा अब गांवों में नही हो पा रही है। घटना के तीन दिन बाद भी अभी तक पुलिस कुछ नही कर पायी है। मैं पीडि़त परिवार को मुआवजा देने का मांग करता हूं और पुलिस प्रशासन से मांग करता हूं कि इस घटना का शीघ्र पर्दाफाश किया जाये। इसी क्रम में नेता अरुण सिंह सरजू पांडेय पार्क में धरने पर बैठे हनुमान प्रजापति पुत्र स्‍व. राजनारायण मूल निवासी बड़का बलूआ थाना नोनहरा वर्तमान पता विकास कालोनी रौजा गाजीपुर से मिले। जिनके दो पुत्र सचिदानंद 14 वर्ष, नागेंद्र 16 वर्ष का अपहरण आठ जुलाई 2022 को सुबह स्‍कूल जाते समय हो गया था। नेता अरुण सिंह ने बताया कि पीडि़त परिवार 18 दिनों से सरजू पार्क में धरने पर बैठा हुआ है। मैं पीडि़त परिवार को न्‍याय दिलवाऊंगा। इसके लिए अरुण सिंह ने आज जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर शीघ्र जांच कर मामले का पर्दाफाश करने का मांग किया है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD