नामजद आरोपी प्रदीप राय गिरफ्तार

 


बाराचंवर-पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के मार्गदर्शन में दिनांक 27 सितम्बर को करोडो रूपये के गबन का नामजद आरोपी प्रदीप राय पुत्र स्व० जगदीश राय निवासी गोडउर.थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर को मुखबिर की सूचना पर लखनऊ जाते समय भरौली गोलम्बर थाना नरहीं जनपद बलिया से साढे तीन बजे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ बिधिक कार्यवाही की जा रही है।इस गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव.उप निरिक्षक सुरेश मौर्य.का०शरद कुमार.का० सत्यम कुमार.का०जितेंद्र प्रताप सिंह.महिला का०प्रियंका यादव. महिला का०शिवानी सिंह शामिल रही।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD