प्रभु श्री राम के पद चिन्हों पर आदर्शों पर चलने का प्रयत्न करना चाहिए-सानन्द सिंह

 


सनातन धर्म की हजारों हजार साल से चली आ रही ,परंपरा में गाजीपुर जनपद के पावन पवित्र धरती धारानगर के, ऐतिहासिक श्री रामलीला समिति धारानगर ,,(मोहम्मदाबाद) के मैदान में,धनुष यज्ञ प्रसंग के अवसर पर प्रभु श्री राम दरबार की आरती का शुभ अवसर सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज गाजीपुर के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सानंद सिंह को प्राप्त हुआ ।


इस अवसर पर उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा की प्रभु श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेकर के,, इस देश के प्रत्येक परिवार के युवाओं को आगे आना चाहिए ।

श्री रामायण हम सभी को एक आदर्श परिवार के रूप में, जीने का उदाहरण देती है।


 हमें अपने माता-पिता के आदेश को शिरोधार्य करना चाहिए ।

अपने बड़े भाई का सम्मान करना चाहिए ।

और अगर बड़ा भाई बनवास की तरफ चल जाता है, तो छोटा भाई उसके खड़ाऊं को राज सिंहासन पर रखकर के राज चलाता है।


यह हमारी परंपरा है ।आज मनुष्य के आपाधापी के जीवन में स्वार्थ के बढ़ते दबाव में ,,सभी को कलंकित करने का काम किया है ।

 श्री रामायण रामचरितमानस से सीख लेते हुए हम सभी को परिवारों के विखंडन से बचना चाहिए ।

और प्रभु श्री राम के पद चिन्हों पर आदर्शों पर चलने का प्रयत्न करना चाहिए।


 आज देश और प्रदेश की सरकारें प्रत्येक दिन रामराज्य की परिकल्पना के लिए आगे बढ़ रही हैं ।


यह हमारे देश और प्रदेश के लिए शुभ संकेत है।इस अवसर पर दिग्विजय उपाध्याय काउंसलर सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज गाजीपुर. आचार्य पंडित अभिषेक तिवारी एवं रामलीला समिति के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD