बाराचंवर- ब्लाक के करीमुद्दीनपुर स्थित मिश्र बाबा के पोखरे पर होगगार्ड्स कम्पनी बाराचंवर के द्वारा पौधारोपण एवं जल संरक्षण अभियान के तहत पौधारोपण किया गया।इस अभियान के तहत पंचदेव शाह बी ओ.एवं पी सी विरेन्द्र मिश्र के द्वारा प्रधान प्रतिनिधि फैयाज अहमद का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।इस मौकै पर अमृत सरोवर योजना के तहत सुंदरी करण किये जा रहे मिश्र बाबा के पोखरे के चारो तरफ सैकडों की संख्या में पौधे लगाये गये।प्रधान प्रतिनिधि फैयाज अहमद ने होमगार्ड्स बिभाग के प्रति आभार ब्यक्त किया।इस मौके पर अजीत यादव. योगेंद्र कुमार. लल्लन सिंह यादव. हरेलाल तिवारी. महेन्द्र राम.अजीत कुशवाहा. ऋषिकेश यादव. राम अवध राम.जनार्दन प्रसाद.खोवा चन्द्र राम समेत सभी होमगार्ड्स के जवान उपस्थित रहे।