ग़ाज़ीपुर में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गाजीपुर की बैठक विकास भवन में संपन्न हुई जिसमें परिषद से सभी संबद्ध संगठनों को द्विवार्षिक अधिवेशन चुनाव कराने हेतु निर्णय लिया गया राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने कहां के जिन संबद्ध संगठनों का अधिवेशन 2 वर्ष पूर्ण हो चुका है उसे 30 अक्टूबर तक करा कर सभी निर्वाचित पदाधिकारियों की सूची उपलब्ध करावे, उन्होंने विगत वर्षों में 5-11-2019 से 6-11-2019 तक विकास भवन गाजीपुर के शौचालय की मरम्मत को लेकर के विकास भवन के प्रांगण में सत्याग्रह किया गया था,,जिसमें जिला विकास अधिकारी गाजीपुर के द्वारा 15 दिन के लिखित आश्वासन पर सत्याग्रह समाप्त कराया गया था,विकास भवन में स्थित शौचालय की मरम्मत करा दिया जाएगा,किंतु आज तक विकास भवन में किसी भी शौचालय का मरम्मत नहीं कराए गए हैं,जिससे विकास भवन में कार्यरत महिला कर्मचारियों /कर्मचारी दूर दराज से आए आगंतुकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, अगर विकास भवन के शौचालयों का मरम्मत नहीं कराया जाता है, तो एक बार पुनः विकास भवन सत्याग्रह किया जाएगा, परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि जिन संगठनों का संबद्धता शुल्क नहीं जमा है,उसे जमा कर दें क्योंकि आने वाला समय संघर्ष का है,परिषद के मुख्य सलाहकार एस0पी0गिरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिन संगठनों के जो भी समस्याएं हैं,परिषद की बैठक में दे सकते हैं,