(नंदगंज)गाजीपुर। प्रशासन द्वारा चलाया गया अतिक्रमण अभियान नंदगंज में बेमतलब साबित हो रहा है। ज्ञात हो कि पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्व में अतिक्रमण अभियान नंदगंज मार्केट में चलाया गया था।जिस से आवागमन करने वाले लोगों का राह चलना आसान हो गया था। परंतु अब स्थिति फिर से वैसी ही हो गई है या यूं कहें उससे भी ज़्यादा स्थिति खराब हो गई है। जगह जगह लोगो ने अतिक्रमण कर के नंदगंज मार्केट को सकरा बना दिया है। लोगो का कहना है कि पुलिस प्रशासन सिर्फ गरीबों को ही अतिक्रमण के नाम पर हटाता है। बड़े लोगो द्वारा किया गया अतिक्रमण कभी भी पुलिस प्रशासन के नज़र में नहीं आता है। श्रीगंज मस्जिद से लेकर नंदगंज रेलवे क्रॉसिंग बड़ी मस्जिद तक आक्रमणकारियों ने अतिक्रमण करके बाजार को सकरा बना दिया है। शादियाबाद मोड़ ,शहीद स्मारक इंटर कॉलेज, नंदगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नंदगंज रेलवे स्टेशन चौराहा पर के लोगो ने अपनी अपनी दुकानों को आगे कर के अतिक्रमण कर लिया है। जब कभी भी प्रशासन द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया जाता है तो नंदगंज पुलिस प्रशासन को सिर्फ गरीब ठेले वाले ही दिखाई देते हैं। बड़े अतिक्रमण करने वाले बच जाते है।