डीएम का जरा भी भय नहीं है इस झोलाछाप डॉक्टर को
गाजीपुर। कुछ डाक्टर सेवा भाव की जगह व्यापार बना चुके हैं। जहां डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है,अब वही डाक्टर मरीजो का शोषण करने में कोई कसर छोड़ नहीं रहे हैं।
जखनियां तहसील में फर्जी क्लीनिक, पैथालॉजी व हास्पिटल धड़ल्ले से चल रहे हैं।
एक तरफ डीएम आर्यका अखौरी ने अपने अधीनस्थों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक ब्लॉक में टीम गठित कर अवैध क्लिनिक, हास्पिटलो पर कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज कराये, लेकिन कुछ अधीनस्थ ऐसे भी हैं जो उनके आदेशों को नजरंदाज कर रहे हैं।
आपको बताते चलें कि बहरियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बेवदा में बंगाली साधन विश्वास करीब दस वर्षों से अवैध क्लीनिक चला रहे हैं न तो इनको सीएमओ का डर है और न ही डीएम का।
बंगाली के नाम से प्रसिद्ध झोलाछाप डॉक्टर साधन विश्वास ने बताया कि सिर्फ हम ही अवैध नहीं है पूरे बाजार में लोग अवैध क्लिनिक चला रहे हैं।
ट्विटर के माध्यम से गाजीपुर पुलिस ने बहरियाबाद एसओ को दिया निर्देश-
ट्विटर पर उच्च अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी बहरियाबाद संदीप कुमार को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है।
इस बाबत थानाध्यक्ष बहरियाबाद संदीप कुमार ने बताया कि सुबह पुलिस टीम पहुंची तो बंगाली साधन विश्वास का अवैध क्लीनिक बंद मिला।