Ghazipur एक दिन पहले ही 43 लाख के लोकार्पण के बाद आज पुनः एक और लोकार्पण
गाजीपुर। नगर पालिका परिषद में एक दिन पहले ही 43 लाख के लोकार्पण के बाद आज पुनः एक और लोकार्पण किया गया है। यह लोकार्पण वार्ड नं 7 स्थित डा0 विवेकी राय के राय कालोनी में हुआ है। इस 9 लाख की लागत से बने सड़क का लोकार्पण मुख्य अतिथि कृष्ण बिहारी राय एवं न०पा०प० की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कृष्ण बिहारी राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि नगर पालिका परिषद का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है और पूरा होने से पूर्व नगर के चारो दिशाओं चाहे जमलापुर हो या गोराबाजार, चाहे कपूरपुर हो या मियांपुरा सभी तरफ नगर की सड़कों व गलियों का कार्य किया गया है और इसके अतिरिक्त जहाँ जगह मिली वहाँ गरीब जनता को ध्यान में रखते हुए आर0ओ0 वाटर प्लान्ट की स्थापना की गयी है। डोर-टू-डोर के माध्यम से नगर में कूड़ा उठाने का काम भी चल रहा है तो नगर में चारों तरफ दूधिया लाइट से नगर को रोशनी से प्रकाशमय बनाया गया है। सरिता अग्रवाल के कार्यकाल के बीच में कोरोना के कारण काफी कार्य प्रभावित हुए फिर भी कम समय में उम्मीद से बेहतर कार्य हुआ है इसके लिए हम बधाई देना चाहते हैं। सरिता अग्रवाल ने कहा कि हम नगर के विकास के लिए कृत संकल्पित है और लगातार विकास के नए-नए काम की ओर बढ़ रहे हैं। हम नगर की जनता से गाजीपुर को स्वच्छ, सुन्दर एवं विकसित बनाने में सहयोग की अपील करते हैं।