Jahurabad's popular रिहा हुए जहुराबाद के जनप्रिय नेता झाबर सिंह
जनपद गाजीपुर के जहुराबाद विधानसभा के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य राजकुमार सिंह झाबर पिछले 46 दिनों से कारावास में थे , कल दिनांक - 20/10/2022 को जमानत पर रिहा हुए, उनके रिहाई पर समस्त क्षेत्रवासियों उत्साह और जोश देखने को मिला यह यह जोश और लोगों का उत्साह उनको आम नेता से क्षेत्र की जनप्रिय नेता के रूप में तब्दील कर दिया और राजकुमार सिंह झावर ने कहा कि अगर उन्हें अपने क्षेत्र की जनता के लिए अगर अनेकों बार भी जेल जाना पड़े तब भी वह पीछे नहीं हटेंगे और हमारे संवाददाता ने जानने का कोशिश किया कि आप किन वजहों से आपको कारावास हुआ था तो उनका कहना था की आम जनता की लड़ाई लड़ने लेने पर द्वेषपूर्ण उन पर अन्याय पूर्ण कार्यवाही की गयी , इसी के साथ यह भी बताते चलें की राजकुमार सिंह सागर विगत दिनों कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक डॉक्टर द्वारा एक महिला के साथ बदतमीजी और उसका इलाज न करने के लिए उससे नोकझोंक हुई इसी सिलसिले में उन्हें प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया और आम जनमानस अपने जनप्रिय नेता को अपने बीच पाकर हर्षित और प्रफुल्लित होकर अपने नेता के लिए रैली और फूल-माले से उनका रिहाई के बाद स्वागत किया. वहां क्षेत्र के बहुत से वरिष्ठ जन भी मौजूद रहे