Ghazipur पांच हजार लेकर फाईलों पर हस्ताक्षर करते हैं बीडीओ करंडा


Ghazipur पांच हजार लेकर फाईलों पर हस्ताक्षर करते हैं बीडीओ करंडा 

मनरेगा में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार का खेल

गाजीपुर।एक तरफ सूबे की मुखिया योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश का दावा करते हैं लेकिन गाजीपुर जनपद के एक ऐसा ब्लाक है जहां जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है आपको बता दें कि वह ब्लाक वहीं करंडा ब्लाक ही है जो हमेशा सुर्खियों में रहता है, ब्लाक कमीशनखोरी व भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है ब्लाक के एक ग्राम प्रधान ने नाम न बताने के शर्त पर बताया कि मनरेगा में मस्टरोंल बनाने में ब्लाक के उच्च अधिकारी को कमीशन दिए बगैर  फाईल आगे नहीं बढ़ रही है।

लेकिन बात यहीं तक नहीं रही ब्लाक में फाईल पास कराने या हस्ताक्षर कराने पर भी खर्चा देना पड़ता है,उन्होंने बताया कि सचिव को भी आठ पर्सेंटेज देना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि आश्चर्य की बात तो यह है कि मनरेगा की फाईल पर हस्ताक्षर करने के लिए बीडीओ गिरीश चंद्र सिंह पांच हजार की मांग करते हैं।

ग्राम प्रधान का कहना है कि पांच हजार नहीं दे रहे हैं तो बीडीओ साहब फाईल पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं, ग्राम प्रधान का कहना है कि घबराईए नहीं बीडीओ साहब आपको पांच हजार दिया जायेगा। कमीशन को लेकर कुछ ग्राम प्रधानों में बीडीओ के प्रति आक्रोश है।

इस मामले की बीडीओ से जानने तहकीकात की गई तो बीडीओ ने फोन काट दिया।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT