Ghazipur माता-पिता ऐसे ईश्वर हैं जो प्रत्यक्ष दिखते हैं - फादर पी विक्टर

 


Ghazipur माता-पिता ऐसे ईश्वर हैं जो प्रत्यक्ष दिखते हैं - फादर पी विक्टर

सेंटजॉन्स स्कूल में चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

सेंटजॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर की शनिवासरीय प्रार्थना-सभा में कक्षा 6 अ के विद्यार्थियों ने 'स्वच्छ-भारत' विषय पर एक लघुनाटिका प्रस्तुत की जिसमें सफाई के महत्त्व एवं गंदगी के दुष्प्रभाव पर प्रकाश डाला गया।विद्यार्थियों ने पानी के संरक्षण पर आधारित 'एक्वापोनिक्स फ़ार्मिंग' विषय पर एक मॉडल प्रस्तुत किया जिसके द्वारा मिट्टी के स्थान पर जल में खेती को समझाया गया।कक्षाध्यापिका सुश्री शोभा सेवेस्टियन ने नकारात्मकता के कुप्रभाव को बताते हुए कहा कि नकारात्मक बातें सुनने से बहरा होना श्रेयस्कर है।

शिक्षणेत्तर कार्यक्रम के अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर वर्ग में 'हमारे पूर्वजों का जीवन बेहतर था' इस विषय पर विद्यार्थियों ने पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार रखे।जूनियर वर्ग में विषय के पक्ष में अंशिका,अदिति प्रजापति, आदृति एवं सगुन उपाध्याय ने अपने विचार रखे तथा विपक्ष में श्रेया मिश्रा, सौम्या यादव,अंशिका मिश्रा एवं सौम्या वर्मा ने अपने विचार रखे।सीनियर वर्ग में 'अंक व्यक्ति के ज्ञान को नहीं बताते' विषय पर वाद-विवाद हुआ जिसमें विषय के पक्ष में स्मृति अस्थाना, अमिताभ पाठक,आएसा अहमद और सौम्या ने अपने विचार रखे तथा विषय के विपक्ष में जाह्नवी तिवारी,विदुषी सिंह,वरुण और स्टेफी कुशवाहा ने अपने विचार रखे।विचार सम्प्रेषण के बाद वक्ता से प्रश्न पूछे गए और वक्ताओं ने आत्मविश्वास से उत्तर दिए।जूनियर वर्ग में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।प्रतियोगिता का परिणाम अगले हप्ते घोषित किया जाएगा।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने प्रतिभागियों एवं विजेताओं को बधाई दी और निरंतर प्रगति के लिए आशीर्वाद दिया तथा कहा कि प्रतियोगिताएँ व्यक्तित्व को निखारने में सहायक होती हैं।

प्रार्थना सभा के अपने उद्बोधन में फादर ने कहा कि ईश्वर संसार के हर कण में है पर वह दिखाई नहीं देता पर माता-पिता ऐसे ईश्वर हैं,जो प्रत्यक्ष दिखाई देते हैं इसलिए हमें माता-पिता का सम्मान करना चाहिए और उनके आदेश का पालन करना चाहिए।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT