Ghazipur मकान बेचने और पैसों की लेंन देंन के चक्कर में कल अपनी माँ और बड़ी बहन की गला दबाकर हत्या

 


Ghazipur  मकान बेचने और पैसों की लेंन देंन के चक्कर में कल अपनी माँ और बड़ी बहन की गला दबाकर हत्या 

गाजीपुर । एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि आरोपी गौरीशंकर पुत्र स्व0 केदार निवासी ग्राम कठउत थाना मोहम्मदाबाद ने ही मकान बेचने और पैसों की लें दें के चक्कर में कल अपनी माँ और बड़ी बहन की गला दबाकर हत्या की थी, बात दें कि 9 नवंबर 2020 को अपने पड़ोस के मोहन राजभर की15 विस्वा जमीन उसके परिवार के रजामंदी के बिना बहला फुसलाकर गांव के ही मुसाफिर राम को 23 लाख में तय कर संजय राय वर्तमान ग्राम प्रधान के माध्यम से रजिस्ट्री करा दिया और 10 लाख रुपया संजय राय के खाते में तथा 10 लाख रुपया अपने पिता के खाते में डलवा दिया । रजिस्ट्री के बाद संजय राय द्वारा 3-3 लाख का दो चेक मोहन के नाम व 4 लाख का चेक गौरीशंकर के नाम काट कर दिया गया । मोहन व गौरीशंकर यूनियन बैंक आफ इण्डिया शाहबाज कुली में जाकर पैसा निकालकर गांव में आये और गौरी ने कहा कि पैसा मैं रखा हूँ बाद में दे दूंगा तो तुम्हारे घर वाले जान जाएंगे। इसके बाद गौरी अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर अपने ससुराल चला गया। तब से उसकी पत्नी व बच्चे ससुराल में ही रह रहे है। माँ की तबीयत खराब होने पर उसकी बहन मालती करीब एक वर्ष से यही रह रही थी रजिस्ट्री की बात मोहन के लड़के को जानकारी हुई तो गांव वालो की पंचायत हुई और तय हुआ कि 11 लाख 50 हजार गौरी पर है । 11 लाख 50 हजार संजय राय पर संजय राय अपने हिस्से का पैसा देने को तैयार थे। मुसाफिर राम मुकदमे में बयान देकर जमीन वापस कर देने की बात तय हुई थी । लेकिन आरोपी गौरीशंकर हीला हवाली करता चला आ रहा था। 24 जनवरी 2020 को पुनः पंचायत हुई तो गौरी ने कहा कि मैं अपना घर बेच कर 26 अक्तूबर 2022 को पैसा दे दूंगा । तब से अब तक एक दिन दो दिन का समय लेता रहा।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT