Ghazipur उसियां के रईस अन्सारी ईदगाह वाली कब्रस्तान में सुपुर्द ए ख़ाक
ग़ाज़ीपुर जनपद के भदौरा ब्लॉक के उसिया ग्राम निवासी समाजिक व मिलनसार रईस अन्सारी का
शाम को निधन हो गया था।जिनका कब्रस्तान ईदगाह के के पास सुपुर्द ए ख़ाक कर दिया गया।
जनाजा के नमाज जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में पढ़ा गया।
जनाजा के नमाज़ भीड़ रही।उनके निधन से प्रधान शम्स तबरेज़ उर्फ पिंटू ने कहा वह एक सामाजिक व्यक्ति थे, उनके निधन से घर के साथ गाँव में भी शोक है ।
जनाज़े में उनके रिश्तेदार पत्रकार ज़फ़र इक़बाल और उनके साथी भी मौजूद रहे।