Ghazipur News: हुजूर!कब पड़ेगी ऐसी मंदिर पर निगाहें


  Ghazipur News: हुजूर!कब पड़ेगी ऐसी मंदिर पर निगाहें 

भाजपा सरकार में मंदिर की ऐसी दुर्दशा

गाजीपुर। भाजपा सरकार का मंदिरों को लेकर नजरिया जगजाहिर है, बावजूद इसके गाजीपुर का एक मंदिर दुर्दशा का शिकार है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कई बार गुहार लगाने के बावजूद मां दुर्गा के इस मंदिर की दुर्दशा दूर नहीं की जा सकी और आज भी मंदिर के सामने नाले का गंदा पानी बह रहा है, जिसके कारण मंदिर के आसपास दुर्गंध का साम्राज्य बना हुआ है। वही देवी भक्तों को मंदिर में पूजा पाठ के लिए जाना कम दुष्कर नही। ऐसे में लोगों में सरकार और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ना लाजमी है। हम बात कर रहे हैं हुसैनपुर गांव स्थित दुर्गा मंदिर की, जिसके आसपास नाले का गंदा पानी काफी समय से बह रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक सपा सरकार में मंत्री रहे कैलाश यादव द्वारा आदर्श बाजार से ग्राम सभा हुसैनपुर दुर्गा मन्दिर तक नाला बनवाया गया था। 


नाले का पानी मन्दिर के सामने बहने लगा। उसके बाद जब बसपा सरकार आई तो उस समय जब विधायक डॉ0राजकुमार सिंह गौतम ने निधि से इस नाले को पास के बड़े नाले तक बनवाया। जिससे समस्या का समाधान हो। कुछ ही दिनों के बाद नाला टूट गया और मंदिर के सामने पुनः गन्दा पानी बहने लगा। इसके बाद सपा व उसके बाद दो बार भाजपा सरकार बनी लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया और आज भी नाले का गंदा पानी मंदिर के सामने और आसपास बह रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी तो मंदिर नाले के गंदे पानी से घिर जाता है और लोग मंदिर तक पहुंच भी नहीं पाते। स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग की है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT