Ghazipur News: माफिया मुख्तार अंसारी और माफिया बृजेश सिंह 21 साल बाद कल यानी 3 जनवरी को आमने सामने


Ghazipur News: माफिया मुख्तार अंसारी और माफिया बृजेश सिंह 21 साल बाद कल यानी 3 जनवरी को आमने सामने 

गाजीपुर । एमपी एमएलए कोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी को 3 जनवरी यानी कल फिजिकल के तौर पर पेश होने का आदेश दिया है। जिले में चर्चा है कि एक दूसरे के जानी दुश्मन माफिया मुख्तार अंसारी और माफिया बृजेश सिंह 21 साल बाद कल यानी 3 जनवरी को आमने सामने हो सकते है। दरअसल 15 जुलाई 2001 में गाजीपुर के मोहम्मदाबाद के उसरी चट्टी पर मऊ जा रहे माफिया मुख्तार अंसारी के काफिले पर हमला हुआ था। जिसमें मुख्तार अंसारी के गनर और एक अन्य साथी की मौत हुई थी और कई लोग घायल हो गए थे। मामले में मुख्तार अंसारी ने चर्चित उसरी कांड में माफिया बृजेश सिंह को मुख्य आरोपी बनाया है। उसी मामले में मुख्य गवाह मुख्तार अंसारी की गवाही के लिए एमपी एमएलए की कोर्ट ने फिजिकल के तौर पर मुख्तार अंसारी को पेश होने का आदेश दिया है। 


वहीं मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह के आमने सामने होने को लेकर एडीजीसी क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बृजेश तारीख पर खुद और उनके वकील के द्वारा कोर्ट में पेशी होती रही है। ऐसे में वो आ सकते है। लेकिन मुख्तार अंसारी को फिजिकल के तौर पर पेश होने के लिए 3 जनवरी को आदेश दिया है। गाजीपुर के चर्चित उसरी कांड में माफिया मुख्तार अंसारी को गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने 3 जनवरी को फिजीकल के तौर पर पेश होने का आदेश दिया है। उसरी कांड में कोर्ट ने वादी मुख्तार अंसारी और आरोपी बृजेश सिंह को तलब किया है। 21 साल बाद 3 जनवरी को माफिया मुख्तार अंसारी और माफिया बृजेश सिंह आमने सामने होंगे। वहीं मुख्तार अंसारी के कोर्ट में फिजिकल पेश होने को लेकर उनके वकील लियाकत अली ने आज सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर एमपी एमएलए कोर्ट में एक अर्जी दी है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD