Ghazipur News: अधिकारियों पर भारी पड़ रहा ग्राम प्रधान व सचिव का भ्रष्टाचार

 


करंडा के कुसुमहींकला ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि व सचिव ने किया भ्रष्टाचार

 गाजीपुर। करंडा ब्लाक अंतर्गत कुसुमहींकला ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि रामकिशुन बिंद व सचिव संजय कुमार द्वारा विकास कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

अमृत सरोवर के बगल में आर.आर.सी सेंटर का निर्माण प्रधान प्रतिनिधि द्वारा मानक विहीन कराया धड़ल्ले से कराया जा रहा है। अभी कुछ ही दिन पहले आरआरसी सेंटर में पतला पाईप लगाया गया था।


यह वही प्रधान प्रतिनिधि हैं जो पुराने ईंटों से आरआरसी सेंटर बनवा रहे थे। जिसको लेकर पत्रकार अमित उपाध्याय ने खबर के माध्यम से डीपीआरओ अंशुल मौर्य से शिकायत किया था उसके तुरंत बाद नींव से पुराने ईंटों को उखाड़ कर फेंका गया था।

इससे साफ जाहिर हो रहा है कि भ्रष्टाचार की भेंट करंडा ब्लाक के कुसुमहींकला ग्राम सभा चढ़ गया है।

इस संबंध में बीडीओ करंडा वृजेश कुमार अस्थाना ने बताया कि आपके द्वारा मामला बताया जा रहा है,जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT