Ghazipur News: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने निकाला जुलूस

गाजीपुर।प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए राष्ट्रव्यापी चरण बद्ध आंदोलन के क्रम में रेलवे एवम राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सहयोगी कर्मचारी शिक्षक संघों के साथ रेलवे प्लेटफार्म पर राष्ट्रीय ध्वज एवम संगठनों के बैनर तले विशाल जुलूस निकाल कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।जुलूस का नेतृत्व कर रहे पूर्व जिलाध्यक्ष एवम परिषद के संरक्षक अम्बिका दूबे ने कहा कि यदि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली नहीं किया तो 2024 में इसका गंभीर परिणाम सरकार को भुगतना होगा,कर्मचारी एवम उनके परिजन सरकार के विरुद्ध मतदान करेंगे।


रेलवे कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रामायण सिंह यादव एवम मण्डल अध्यक्ष जय प्रकाश ने कहा कि यदि हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो रेलवे का चक्का जाम भी किया जा सकता है।परिषद के जिलाध्यक्ष इं सुरेंद्र प्रताप ने कहा कि हमे नई और तुम्हे पुरानी ,नही चलेगी यह मनमानी,धरना सभा में कर्मचारी अपनी मांगों से संबंधित स्लोगन लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से ईश्वर यादव,आलोक चौबे,वीरेंद्र कुमार ,ओम प्रकाश यादव,अरुण सिंह, अभय कुमार,नर नारायण दूबे,सुनीता यादव,संजय दुबे,हंसराज कुशवाहा,पूर्णिमा,कुरेशा खातून,अरुण सिंह,सुनील सिंह,सुबास सिंह बृजेश यादव,प्रमोद मिश्रा,प्रवीण कुशवाहा,सुरेश यादव,राजेश भारती,वीरेंद्र यादव,मनोज यादव,बेबी,राजेश यादव,सहित विभिन्न संगठनों के सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।इस सभा की अध्यक्षता रामायण सिंह यादव व संचालन जयप्रकाश ने किया।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT