Ghazipur News: हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश


प्रबंधक एवं प्राचार्य व फर्जी 13 परीक्षार्थी पुलिस के हत्थे चढ़े व एक फरार

स्वाट टीम प्रभारी एवं दुल्लहपुर थाना प्रभारी ने नकल कराने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार

गाजीपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा को नकल बिहीन व सुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने का निर्देश जारी किया गया है । वही गाजीपुर में शिक्षा माफियाओं ने अपने कारनामे से बाज नहीं आ रहे । जबकि आज नकल कराने वाले गिरोह में प्रबंधक एवं प्राचार्य व 13 फर्जी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए । पकड़े गए मुन्ना भाई में एक फरार भी हो गया है । जिसमें गिरफ्तार किया गया , अभियुक्त ओंकारनाथ सिंह पुत्र स्व. हनुमान सिंह निवासी सरसेना थाना चिरैयाकोट मऊ , सुनील सिंह एवं अजीत प्रताप सिंह पुत्र स्व. महेंद्र प्रताप सिंह रेहटीमालीपुर थाना दुल्लहपुर , नमिता पांडे एवं मंगल पांडेय पुत्री भवानी प्रसाद पांडे निवासी मुजहनी महाराजगंज तराई बलरामपुर , कंचन तिवारी पुत्री हरिनाथ तिवारी निवासी देवीपाटन तुलसीपुर बलरामपुर , जयंती सोनी पुत्री गोविंद सोनी देवी पाटन तुलसीपुर बलरामपुर , विजय पाल सिंह पुत्र दिवाकर सिंह तेलियाडीह गोल्हौरा सिद्धार्थनगर , प्रांजल सिंह पुत्री हरिप्रसाद सिंह निवासी का खदेवरा रुधौली जनपद बस्ती , सौरभ कुमार पुत्र सुरेंद्र राम देवकली , चिरैयाकोट मऊ , बृजेश कुमार पुत्र मोहित राम निवासी नसीरुद्दीनपुर , चिरैयाकोट मऊ , रोशन गुप्ता पुत्र मुन्ना प्रसाद गुप्ता निवासी रेवरिया , दुल्लहपुर गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया है । जबकि रहमान यादव (प्रधानाचार्य) डी.एस.वाई. इंटर कॉलेज जो फरार हैं । इन सभी लोगों के पास से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का 43 प्रवेश पत्र , 29 आधार कार्ड , 3 ( फिस व अटेंडेंस ) रजिस्टर , कक्षा 9, 10,11,12 का नामनल फार्म , 15 प्रश्नपत्र , 11 सीपीयू , एक प्रिंटर बरामद हुआ है । इनको गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय एवं दुल्लहपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव व सर्विलांस प्रभारी सुनील तिवारी इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT