गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर व क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर के कुशल निर्देशन मे आज दिनांक 10.02.2023 को प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह मय हमराह उ0नि0 धीरेन्द्र सिंह, का0 तौहीद अहमद, का0 धर्मेन्द्र कैथवास मय सरकारी वाहन सं0 UP61G0431 चालक का0 विजय कुशवाहा थाना कोतवाली, गाजीपुर द्वारा रोडवेज बस स्टैण्ड के पास से अभि0 संजय कुमार राजभर पुत्र सोमारी
राजभर निवासी चन्द्रवार दुगौली थाना रसड़ा जनपद बलिया जो अपने आप को मुख्यमंत्री कार्यालय लखनऊ का सी0ए0 एस0के0 मिश्रा बताकर बेइमानी व कपट पूर्वक छल करने के प्रयोजन से कूट रचित आधार कार्ड तैयार कर तथा अपनी पहचान छिपाते हुए एक लोक सेवक होने का छद्म प्रतिरूपण करते हुए पदाभास से कार्य कर रहा था को रोडवेज बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 02 अदद एनड्रायड मोबाइल, 03 अदद फर्जी आधार कार्ड, 04 अदद ए0टी0एम0 बरामद करने में को गिरफ्तार में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी। अभियुक्त के विरूद्ध अन्तर्गत धारा धारा 170,419,420,467,468,471 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।