रिपोर्ट-अमित उपाध्याय
875698654
बन रहे सड़क को लेकर ग्रामीणों में दिखा आक्रोश
आप लोग क्यों परेशान हो चल रही है जांच- एक्सीयन पीडब्ल्यूडी
एंकर- खबर गाजीपुर से है जहां करंडा में बन रहे धरम्मरपुर चोचकपुर मार्ग को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश दिखने को मिला।
कुचौरा ग्राम सभा के ग्रामीणों ने बन रहे सड़क पर गंभीर सवाल उठाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर केवल खरोंच कर गिट्टी डाल दिया जा रहा है और पूरे सड़क के अगल-बगल गिट्टी रखकर छोड़ दिया गया है जिससे आये दिन दुर्घटना होती रहती है।
लेकिन मजे कि बात यह है कि इस मामले को जब पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन पतंजलि श्रीवास्तव को अवगत कराया गया तो उन्होंने कहां कि अरे भईया काहे इतना परेशान हैं पेपर में भी निकाले हैं आप लोग, शिकायत भी किए हैं जांच हो है लेकिन एक सवाल पर उन्होंने बताया कि बीस प्रतिशत स्क्रैप ही करना है।
उन्होंने बताया कि हमारी जांच हो रही है जांच में स्पष्ट हो जायेगी।
आखिरकार अब देखना तो यह होगा कि जांच में क्या होता है।