Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

CRICKET : चेन्नई बन सकती है भारत की जीत की दीवार, नहीं भेद पाएगा कोई, जानें कारण

चार साल में एक बार होने वाले क्रिकेट के इस महा त्योहार के स्टेडियम तय किए जा रहे हैं। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 इस बार भारत में होना है, इसीलिए...


चार साल में एक बार होने वाले क्रिकेट के इस महा त्योहार के स्टेडियम तय किए जा रहे हैं। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 इस बार भारत में होना है, इसीलिए इसकी तैयारियां जोरों शोरों से चालू है। बीसीसीआई हर मैच का वेन्यू तय करने में लगी है, जिसमे मुख्य मैचों के लिए भारत के मुख्य शहरों को चुना जा रहा है। बता दें कि भारत बनाम पाकिस्तान के लिए चेन्नई या फिर दिल्ली का चयन किया जाना है। इस फैसले से चेन्नई और दिल्ली में रहने वाले भारतीय फैंस काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि अगर उनके शहर में मैच हुआ तो एक भी सीट खाली नजर नहीं आएगी।

खबर कुछ इस प्रकार है कि, वर्ल्ड कप में होने वाले कुल 48 मैचों के लिए 12 स्टेडियम चुने जाने हैं। जिसमे मुंबई का वानखेडे, चेन्नई का चेपौक, दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम, गुजरात का नरेंद्र मोदी स्टेडियम और कोलकाता का एडेन गार्डेंस प्रमुख हैं। स्टेडियम की संख्या के हिसाब से देखें तो हर स्टेडियम को 4 मैच मिलने का अनुमान है।

सेमी फाइनल हो सकता है मुंबई के वानखेडे में। (The semi-finals could be held at Wankhede in Mumbai) -

सेमी फाइनल के लिए चुने जाने वाले स्टेडियम्स की सूची में मुंबई का वानखेडे स्टेडियम पहले नंबर पर है। वर्ल्ड कप में दो सेमीफाइनल खेले जाते हैं जिनमें से एक के लिए वानखेडे को तय किया जाना है। बता दें कि, वर्ल्ड कप 2011 जो भारत में ही हुआ था, उसमे वानखेडे को फाइनल का वेन्यू चुना गया था। और यहीं भारत श्रीलंका के खिलाफ फाइनल जीती भी थी। वानखेडे भारत के कई फेमस खिलाड़ियों का होम स्टेडियम भी रहा है जिसमे सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाज शामिल हैं।

फाइनल के लिए चुना जाना है यह स्टेडियम (This stadium is to be selected for the final) -

वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के लिए गुजरात का नरेंद्र मोदी स्टेडियम अंतिम टारगेट रहेगा। बता दें कि यह स्टेडियम 63 एकड़ में फैला हुआ है। स्टेडियम में एक लाख 32 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इतनी दर्शक क्षमता दुनिया के अन्य किसी क्रिकेट स्टेडियम में नहीं है। पहले इस स्टेडियम में महज 53000 दर्शकों के बैठने की क्षमता थी और इसका नाम भी मोटेरा स्टेडियम था। नाम बदलने के साथ ही इस स्टेडियम का पूरा कलेवर भी बदल दिया गया। यानी दर्शक क्षमता से लेकर पार्किंग, ड्रेनेज सिस्टम, एलईडी लाइट्स और कार्पोरेट बॉक्सेस जैसी कई चीजों में बदलाव किए गए। कई अन्य सुविधाएं भी जोड़ी गईं। फिलहाल, यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इस स्टेडियम में फाइनल मैच रखना दर्शकों के लिए सबसे रोमांचित करने वाला पल होगा। और क्रिकेट बोर्ड के लिए भी काफी फायदेमंद सौदा साबित होगा।

सबसे जरूरी बात (Important Notice) -

सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।

एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें