CRICKET : वर्ल्ड कप के लिए हो गया है टीम इंडिया का सिलेक्शन, जानिए भारतीय कोच ने क्या कहा जानिए पूरी जानकारी


भारत की धरती पर इस साल के आखिरी में होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप के लिए कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और टीम मैनेजमेंट (Team Management) ने खिलाड़ियों का चुनाव कर लिया है। द्रविड़ के अनुसार विश्व कप में किस तरह की टीम खेलेगी और क्या होगा टीम का कॉम्बिनेशन इसको लेकर खाका तैयार कर लिया गया है।
 
वर्ल्ड कप के लिए चुन लिए गए 17 से 18 खिलाड़ी (17 to 18 players selected for the World Cup) -

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच ने कहा, "मुझे लगता है कि हम इस चीज को लेकर काफी क्लियर हैं कि हमको स्क्वाड में किस तरह के प्लेयर्स (player) चाहिए। हमने लगभग 17 से 18 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है। हमारे कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो अभी अपनी इंजरी से रिकवर हो रहे हैं और वह फिट होकर इस टीम का हिस्सा होंगे। हालांकि, हमको यह भी देखना होगा कि उन्हें रिकवर होकर वापसी करने में कितना समय लगेगा।"

द्रविड़ ने आगे कहा, "हम चीजों को लेकर काफी अच्छे स्पेस में हैं, हम काफी हद तक क्लियर हैं कि हमको किस तरह की टीम मैदान पर उतारनी है। उम्मीद करता हूं कि हम उन प्लेयर्स को ज्यादा से ज्यादा मौका दे पाएंगे, जिनको खेलने का चांस नहीं मिला है।"

अलग-अलग कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं द्रविड़ (Dravid wants to use different combinations) - 

हेड कोच (head coach) के मुताबिक वह शॉर्टलिस्ट किए गए 15 से 16 खिलाड़ियों का इस्तेमाल अलग-अलग कॉम्बिनेशन में करना चाहते हैं, ताकि इसका फायदा वर्ल्ड कप में मिल सके। द्रविड़ ने कहा, "वर्ल्ड कप एक बड़ा टूर्नामेंट है, यह भारत में एक लंबा टूर्नामेंट (tournament) होगा और हमको 9 शहरों की अलग-अलग परिस्थितियों में खेलना होगा। ऐसे में आप चाहते हैं कि आपके स्क्वाड में वो लचीलापन रहे, ताकि आप जरूरत के हिसाब से चार तेज गेंदबाज या तीन स्पिनर्स को मैदान पर उतार सकें। मैं स्क्वाड में बस वही लचीलापन चाहता हूं।

सबसे जरूरी बात (Important Notice) -

सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD