WTC Final: टीम इंडिया में वापसी के लिए अजिंक्‍य रहाणे ने 15 महीनों में क्‍या-क्‍या किया, जानिए पूरी खबर

भारतीय टीम में 15 महीने के बाद वापसी। जी हां, अनुभवी बल्‍लेबाज अजिंक्‍य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए भारतीय टीम (Indian Team) में वापसी की है। 34 साल के रहाणे को उनकी कड़ी तपस्‍या का फल मिला है। बता दें कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 7 जून से द ओवल में डब्‍ल्‍यूटीसी 2023 फाइनल खेला जाएगा।

बीसीसीआई (BCCI) ने मंगलवार को टीम इंडिया का एलान किया, जिसमें मुंबईकर अजिंक्‍य रहाणे की वापसी ने फैंस को खुश कर दिया। पता हो कि अजिंक्‍य रहाणे ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्‍ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2022 में खेला था। इसके बाद उन्‍हें श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से ड्रॉप कर दिया गया।

रहाणे के टीम से बाहर होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उनका अंतरराष्‍ट्रीय करियर (International) अब समाप्‍त हो गया है। यह बात तब और पुख्‍ता लगने लगी जब रहाणे को केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया गया। इतनी नकारात्‍मकता के बीच अजिंक्‍य रहाणे क्रीज पर डटे रहे। उनका एकमात्र लक्ष्‍य रहा खूब रन बनाना।

मुंबई के टॉप स्‍कोरर रहे (Mumbai's top scorer)  -

बेशक कई लोग मान रहे हैं कि आईपीएल (IPL) 2023 में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए शानदार प्रदर्शन करने के कारण अजिंक्‍य रहाणे की भारतीय टीम में वापसी हुई है। यह एक हद तक सही बात है, लेकिन 15 महीनों में रहाणे ने घरेलू क्रिकेट खेलकर अपने बेसिक्‍स पर खूब काम किया।

उन्‍होंने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में रन की झड़ी लगा दी। वह रणजी ट्रॉफी में मुंबई के टॉप स्‍कोरर रहे। रहाणे ने रणजी ट्रॉफी में 7 मैचों में 634 रन बनाए। इसमें एक दोहरा शतक और असम के खिलाफ 191 रन की पारी शामिल है।

इसके अलावा रहाणे के बल्‍ले की धूम मौजूदा आईपीएल (IPL)/में भी देखने को मिल रही है। सीएसके के लिए खेलते हुए अजिंक्‍य रहाणे ने आईपीएल 2023 में अब तक 5 पारियों में 209 रन बनाए हैं। पिछले सप्‍ताह कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ 71 रन की पारी को फैंस लंबे समय नहीं भूल पाएंगे।

सूर्या ड्रॉप, रहाणे इन (Surya Drop, Rahane Inn) -

अजिंक्‍य रहाणे को भाग्‍य का भी जबरदस्‍त साथ मिला है। श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण पहले ही डब्‍ल्‍यूटीसी 2023 फाइनल से बाहर हैं। सूर्यकुमार यादव टेस्‍ट में खुद को साबित नहीं कर पाए। सूर्या ने केवल 1 टेस्‍ट मैच खेला और उसमें 8 रन बनाए। अब देखना दिलचस्‍प होगा कि अजिंक्‍य रहाणे खुद को कमबैक किंग साबित कर पाते हैं या नहीं।

सबसे जरूरी बात (Important Notice) -

सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT